Maharajganj

ठूठीबारी थाना प्रभारी पर ग्राम प्रधान ने लगाया गभीर आरोप, एसपी से की शिकायत

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : ठूठीबारी के थाना प्रभारी पर ग्राम प्रधान ने गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है।ग्राम प्रधान ने प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत की है। ग्राम प्रधान अजीत कुमार ने बताया की मेरे ग्राम सभा में इन्टरलाकिंग (सार्वजनिक) सड़क का निर्माण हुआ है जिस पर स्वामीनाथ पुत्र लालमन व राजकुमार पुत्र वासदेव ग्रामवासियों द्वारा  पक्की दीवार चलाई जा रही थी।उन्हें जब इसकी सूचना मिली तो वह पंचायत सहायक व गांव के संभ्रांत व्यक्तियो के साथ मौके पर उसे रोकने गए। वहाँ मौके पर थाना प्रभारी नीरज राय भी पहुंच गये।ग्राम प्रधान का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें कहा कि तुम होते कौन हो काम रोकने वाले?जवाब में इन्होंने बताया कि मैं ग्राम प्रधान हूँ तो वह मुझे धमकी देने लगे और फिर दिन भर थाने में बैठाए रखा।प्रधान ने कहा कि उन्हें धमकी भी दी गई कि और जाति सूचक शब्द प्रयोग कर उन्होंने कहा कि  तुमपर गैर जमानती धारा लगा कर तुम्हारी प्रधानी और प्रधानी और भविष्य दोनों खत्म कर दूंगा।प्रधान ने कहा कि ऐसी  धमकी से उन्हें काफी आघात पहुंचा है ।एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में ग्राम प्रधान ने इस प्रकरण की जांच करा कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। वही एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया की शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल